35 वॉ स्थापना दिवस संकल्प दीपयज्ञ के साथ मनाया | 35 va sthapna divas sankalp dipalyagy ke sath manaya

35 वॉ स्थापना दिवस संकल्प दीपयज्ञ के साथ मनाया

विश्व शांति एवं प्राणीमात्र के कल्याणार्थ नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने के लिए संकल्पित गायत्री परिवार

35 वॉ स्थापना दिवस संकल्प दीपयज्ञ के साथ मनाया

अंजड (शकील मंसूरी) - गायत्री शक्ति पीठ की प्राण प्रतिष्ठा के 35 वर्ष पूर्ण होने पर आज सन्ध्या कालीन दीपयज्ञ संकल्प के साथ मनाया गया वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिजनों ने सबको सद्बुध्दि सद्भावना का अनुदान मीले  प्रज्विलित दीपो में अपनी भावनात्मक आहुतिया प्रदान की 14 नवम्बर 1984 से 14 नवम्बर 2019 तक के कर्मठ परिजनों भामाशाहो जिन्होंने अपने श्रम स्वेद से शक्तिपीठ नीव को रखा, संरचना में भागीदारी की,  जीवन की सभी व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय समस्यायों पर लिखी पुस्तके ओर गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुचाया उन सबका स्मरण कर दिवंगत परिजनों को श्रद्धाजंलि ओर बुजुर्गों को नमन वन्दन कर उनके पुरुषार्थ को याद किया प्रमुख ट्रस्टी डॉ लक्ष्मीनारायण वडनेरे ने शक्तिपीठ के क्रियाकलापो का उल्लेख करते हुए कहा की हम सब पं श्रीराम शर्मा जी के अंगववय है 

35 वॉ स्थापना दिवस संकल्प दीपयज्ञ के साथ मनाया

हमारा उद्दयेश्य सब के कल्याण और सद्भावना के लिए होना चाहिए गठित चारो समितियां देवालय प्रबंधन, वित्त एव कानून, संघठन ओर आंदोलन अपने अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करे तो ही हम सच्चे साधक ओर गायत्री उपासक होंगे . प्रांतीय प्रतिनिधि महेंद्र भावसार ने इस अवसर पर उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के रचनात्मक आंदोलनों में वर्तमान में युवाओ को सद्कार्य में प्रेरित करना प्रमुख है शक्तिपीठ पर त्रैमासिक युवा कौशल शिविर व कन्या कौशल शिविर आयोजित करते रहे जिससे युवापीढ़ी को हमारी संस्कृति के साथ विद्या ज्ञान भी मिलेगा उनके भटकाव को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने का मौका मिलेगा.जिला समन्वयक माधव पाटीदार ने यज्ञ आयोजन को प्रमुखता से लिया और शक्तिपीठ माध्यम से गृहे गृहे यज्ञ को संचालित करने का, दीवार लेखन, मंडलो के गठन समितियों के दायित्व ओर कर्तव्यबोध के संकल्प कराये  यज्ञ संचालन  गोपाल परिव्राजक ने करवाया  सहा. ट्रस्ट्री जगदीश एग्रो, भारत ब्राले, विजय काग, शोभाराम पाटीदार, सपत्नीक मुख्य कलश पूजन में सम्मिलित हुए । नव युवक मनीष चौहान ने भी अपने विचार सबके बीच रखे कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्ट के अनिल भावसार एव आभार प्रदर्शन देवालय प्रबंधन प्रमुख डॉ सुभाष शर्मा द्वारा किया गया महिला मंडल युवा मंडल का भरपूर सहयोग मिला।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News