श्री सांचला सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया में 20 नवंबर को मनाया जाएगा श्री भैरव कालाष्टमी महोत्सव | Shri sanchala sonada tirt dham bamniya main 20 november ko manaya jaega

श्री सांचला सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया में 20 नवंबर को मनाया जाएगा श्री भैरव कालाष्टमी महोत्सव

श्री सांचला सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया में 20 नवंबर को मनाया जाएगा श्री भैरव कालाष्टमी महोत्सव

बामनिया (प्रितेश जैन) - श्री सोनाणा खेतलाजी भेरुजी ट्रस्ट 36 कोम सेवार्थ बामनिया के तत्वाधान में 20 नवंबर 2019 बुधवार को श्री सांचला सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया में भैरव काला अष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए खेतलाजी के परम भक्त श्री विवेकजी लुणावत बामनिया  ने बताया कि 20 नवंबर 2019 बुधवार को प्रातः काल शुभवेला में महा अभिषेक , श्रंगार, जन्मोत्सव प्रातः 11:00 बज कर 39 मीनट पर महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कार्यालय के लाभार्थी श्री राजेन्द्र जी,अविनाश जी लुणावत परिवार रतलाम द्वारा कार्यालय का शुभारंभ भी किया जावेगा। वही श्री सोनाणा खेतलाजी भेरुजी ट्रस्ट 36 कॉम सेवार्थ बामनिया द्वारा अपील की है कि इस आयोजन में आप समस्त भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे।

Post a Comment

Previous Post Next Post