व्यापारी के साथ लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - पिछले माह दिनांक 11.09.2019 को अलीराजपुर के व्यापारी महेन्द्र पिता रमेशचन्द्र वाणी निवासी चांदपुर रोड अलीराजपुर ने थाना कठ्ठीवाड़ा पर रिपोर्ट किया की मैं ड्रायवर बशीर निवासी अलीराजपुर के टाटा एस गाड़ी से ऐरी नमकीन के पाऊच भरकर कठ्ठीवाड़ा बेचने के लिये आया था यहां पर नमकीन बेचने के बाद कठ्ठीवाड़ा से अलीराजपुर के निकला की कठ्ठीवाड़ा के आगे ध्याना फाटा के आगे जंगल में अज्ञात बदमाशों ने 9453 रुपये से भरा बैग छीन लिया है जिस पर थाना कठ्ठीवाड़ा पर अपराध क्रमांक 120/19 धारा 394 भादवी का अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कायम किया गया था। लूट के आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, अतिरीक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सीमा अलावा, एस.डी.ओ.पी. श्री धीरज बब्बर अनुविभागीय अलीराजपुर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कठ्ठीवाड़ा प्रभारी उप.निरी.ईश्वर सिंह चौहान ने अज्ञात आरोपियों की पतारसी करते हुए अलीराजपुर के व्यापारी महेंद्र वाणी के साथ लूट करने वाले आरोपी रमण उर्फ रमेश पिता रावजी जाति भिलाला उम 25 साल निवासी ग्राम भुरी अम्बा तड़वी फलिया को गिरफ्तार किया गया तथा लूटे गये रुपयों में पांच सौ रुपये व
घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया वहीं पुछताछ में आरोपी रमण उर्फ रमेश ने बताया
की उन्होंने गाड़ी की रेकी कर घटना को उन्होंने अंजाम दिया है तथा आरोपी रमण उर्फ रमेश ने बताया की घटना में उसके साथ उसके चार अन्य साथी (1) बाबा उर्फ भावेश पिता चंदला नायक निवासी ग्राम
नानीबडौई, (2)मुकेश उर्फ मुकला पिता जंगलिया निवासी ग्राम नानीबडौई, (3)राकेश पिता कवड़िया
निवासी ग्राम निवासी ग्राम नानीबडौई, (4) दिलीप पिता नारलिया निवासी ग्राम भूरी अम्बा भी शामिल
थे जो वर्तमान में फारार है इन चारों आरोपियों की तलाश में पुलिस थाना कठ्ठीवाड़ा द्वारा इनके घरों पर दबीश दी जाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। घटना का खुलासा करने में उपनिरीक्षक
ईश्वरसिंह चौहान, सउनि महेंद्र ठोम्बरे, तथा सउनि.रामबचन पाण्डेय, प्रधान आर. 172 मधुराजसिंह , आर.
508 दिनेश, आर. 533 लक्षमण, आर 468 रधुनाथ, सैनिक.222 गोविंद, सैनिक 131 अनिल पाल,
आर.467 दिपेश के सराहनिय योगदान रहा ।
Tags
jhabua