गुमशुदा बालक को सही सलामत घर पहुंचाने के रेलवें सुरक्षा समिति के प्रयास
थांदलारोड (मुर्तुजा भाई बोहरा) - मुंबई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस से अपने माता-पिता के साथ सफर करता एक बालक अचानक स्टेशन आने का समझ कर अन्यजनों के साथ थांदला रोड रेलवे स्टेशन पर उतर गया। रोता हुआ यह बालक थांदला रोड़ रेलवें सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सोहनसिंह परमार के पास आया। सोहनसिंह ने उसको चुप कराते हुए नाश्ता कराया फिर उसका नाम पता पूछा। बालक ने अपना नाम रोहित पिता प्रवीण माता का नाम कोकिला मावी नगराला दाहोद का रहने वाला बताया। सोहनसिंह ने उस बालक को थांदला रोड पर ड्यूटी निभा रहे आरपीएफ के जवान को सुपुर्द कर अवन्तिका से दाहोद आरपीएफ के पास पहुँचाने का आग्रह किया। इस तरह एक बच्चे को सही सलामत पहुँचाने के लिये व रेलवें की संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिये रेलवें सुरक्षा समिति के सदस्यों का कार्य प्रशंसनीय है।
Tags
jhabua