विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिये स्वीप पार्टनर सेल्समेन की बैठक सम्पन्न | Vidhansabha shetr ke upchunav ke liye swip partner salesmen ki bethak

विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिये स्वीप पार्टनर सेल्समेन की बैठक सम्पन्न

विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिये स्वीप पार्टनर सेल्समेन की बैठक सम्पन्न

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप चुनाव के लिये स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्य के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वीप पार्टनर सेल्समेन की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ लेवल अवेयरनेंस ग्रुप के साथ समन्वय कर सभी मतदाताओ को मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु सभी सेल्समेल को निर्देषित किया गया एवं स्वीप गतिविधियो के तहत गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कर मतदान हेतु माहौल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये गये। झाबुआ एवं रानापुर विकासखण्ड के ऐसे मतदाता जो काम की तलाष में बाहर गये है वे दिपावली के त्यौहार पर घर आयेगे। उनसे संपर्क कर उन्हे दीपावली के पूर्व 21 अक्टूबर को मतदान हेतु आकर मतदान करने की चर्चा करे। उनके मोबाईल नम्बर पर संपर्क कर उन्हे मतदान हेतु अवष्य बुलाये। बैठक में रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी, उपायुक्त सहकारिता श्री अमरीष वैद्य, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेद्र ओझा सहित सेल्समेन उपस्थित थे। बैठक में प्रचार प्रसार हेतु बनाए गये बेनर पोस्टर, स्टीकर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी, उपायुक्त सहकारिता श्री अमरीष वैद्य, नोडल अधिकारी स्वीप श्री ज्ञानेद्र ओझा सहित सेल्समेन उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिये स्वीप पार्टनर सेल्समेन की बैठक सम्पन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post