उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सेल्फी पाईंट पर कलेक्टर एवं आमजन ने सेल्फी लेकर किया मतदान का आह्वान | Utkrasht vidhyalay maidan pr selfie point pr collector

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सेल्फी पाईंट पर कलेक्टर एवं आमजन ने सेल्फी लेकर किया मतदान का आह्वान

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सेल्फी पाईंट पर कलेक्टर एवं आमजन ने सेल्फी लेकर किया मतदान का आह्वान

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 21 अक्टूबर 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार मतदाताओं को विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर सेल्फी पाईट पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं आमजन ने सेल्फी लेकर सभी से मतदान करने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post