वैराई माता चौक पर जगदम्बा व काली माता के साथ भाई-बहनो के खेले गरबे | Vairai mata chok pr jagdamba va kali mata

वैराई माता चौक पर जगदम्बा व काली माता के साथ भाई-बहनो के खेले गरबे

जगदम्बा व कालीका मातारानी का स्वांग रहा आकर्षण का केन्द्र


झकनावदा (राकेश लछेटा) - नवरात्री महापर्व के अंतिम दिन नगर के छात्रावास ग्राउण्ड, सदर बाजार शितला माता मंदिर, गारी मौहल्ला व वैराई माताजी प्रांगण में गरबो की धुम रही। वही समस्त माताएं-बहने पारंपरिक परिधान में गरबा खेलते नजर आई। वैराई माता चौक में गरबा समिती के द्वारा जगत जननी जगदम्बा व कालीका माता जी का स्वांग रचा गया। जिसमें समिती के धर्मेंन्द्र वसुनिया ने काली माताजी व राजू मेंघवाल द्वारा अम्बाजी का स्वांग रच कर गरबा प्रांगण में गरबा नृत्य किया। कालीका व अम्बे माता एक हाथ में खपर व दुजे हाथ में तलवार लेकर नृत्य करते नजर आये। जिसके साथ बालक बालिकाओं ने भी गरबा किया। समापन में अतिथीयो द्वारा समस्त गरबा खेलने वाली बहनो को पुरस्कार वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments