झाबुआ से मनीष कुमट की रिपोर्ट
झाबुआ। भारत स्काउट-गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के जिला संगठन आयुक्त ब्रजकिशोरसिंह सिकरवार के पुत्र अभय प्रतापसिंह सिकरवार (एनसीसी छात्र) के दिल्ली में टीएससी कैंप में सफलता प्राप्त करने पर उन्हें शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सम्मानित किया गया।
अभय की इस उपलिब्ध एवं सम्मान पर समस्त महाविद्यालय परिवार के साथ भारत स्काउट-गाइड एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों में डॉ. केके त्रिवेदी, यशवंत भंडारी, शरत शास्त्री, जयेन्द्र बैरागी, हेड क्वार्टर कमिश्नर उमंग सक्सेना, डॉ. जयनारायण बैरागी, वरिष्ठ लीडर ट्रेनर सुभाषचन्द्र दुबे, एलएन शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त ओमप्रकाश त्रिपाठी, जिला सचिव श्रीमती शशिकला त्रिवेदी, नीरज कोराने, प्रदीप पंड्या, अतीक कुरैशी, पीटर कटारा, रूपेन्द्र राठौर, राजू कटारा तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय के डूंगराघन्ना के स्टॉफ में मीनाक्षी यादव, आशा चौहान, नीना भाबोर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
Tags
jhabua