गौ-सेवा संघ ने की गौ-माता की आरती,
झाबुआ से ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा की रिपोर्ट
मो.न.8962728652
झाबुआ। गौ-माता की सेवा एवं सरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की जिला इकाई झाबुआ द्वारा संघ के मप्र अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देश पर शारेदय नवरात्रि के सातवे मंदिर कॉलेज मार्ग पर त्रिवेणी परिवार के गरबा प्रांगण पर गौ-माता की आरती का आयोजन किया गया। बाद प्रसादी वितरण हुआ।
कॉलेज मार्ग पर अम्बे माता मंदिर पर 5 अक्टूबर, शनिवार रात 8 बजे मां के सातवे रूप की आरती त्रिवेणी परिवार द्वारा करने के पश्चात् आरजीएसएस एवं त्रिवेणी परिवार के सभी पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा मिलकर बाद गौ-माता की आरती गरबा प्रांगण में की गई। आरजीएसएस के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान एवं जिला महासचिव तथा युवा पार्षद पपीश पानेरी द्वारा मां अम्बेजी के जयकारे लगाने के साथ गौ-माता के जयकारे लगाकर गौ-पूजन की। तत्पश्चात्सभी ने सामूहिक रूप से गौ-माता की आरती कर भारत माता और वंदे मातरम् के भी जयघोष लगाएं। अंत में सभी को प्रसाद वितरित की गई।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर आरजीएसएस के पदाधिकारियों में जिला सचिव गजेन्द्रिंसहं चौहान (दादुभाई), जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, सतीश लोखेरी, कृष्णा जायसवाल, प्रियेश चौहान, सुशील पंड्या के अतिरिक्त त्रिवेणी परिवार से वरिष्ठ सदस्य अश्विन शर्मा, पं. विजय शर्मा, महेन्द्रसिंह पंवार, प्रमोद शर्मा, मोहन गेहलोत, गोपाल कुशवाह, कमलेश पाटीदार, महिलाओं में श्रीमती रेखा शर्मा एवं अन्य श्रद्धालुजन तथा गौ-भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
झाबुआ से ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा की रिपोर्ट
मो.न.8962728652
झाबुआ। गौ-माता की सेवा एवं सरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की जिला इकाई झाबुआ द्वारा संघ के मप्र अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देश पर शारेदय नवरात्रि के सातवे मंदिर कॉलेज मार्ग पर त्रिवेणी परिवार के गरबा प्रांगण पर गौ-माता की आरती का आयोजन किया गया। बाद प्रसादी वितरण हुआ।
कॉलेज मार्ग पर अम्बे माता मंदिर पर 5 अक्टूबर, शनिवार रात 8 बजे मां के सातवे रूप की आरती त्रिवेणी परिवार द्वारा करने के पश्चात् आरजीएसएस एवं त्रिवेणी परिवार के सभी पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा मिलकर बाद गौ-माता की आरती गरबा प्रांगण में की गई। आरजीएसएस के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान एवं जिला महासचिव तथा युवा पार्षद पपीश पानेरी द्वारा मां अम्बेजी के जयकारे लगाने के साथ गौ-माता के जयकारे लगाकर गौ-पूजन की। तत्पश्चात्सभी ने सामूहिक रूप से गौ-माता की आरती कर भारत माता और वंदे मातरम् के भी जयघोष लगाएं। अंत में सभी को प्रसाद वितरित की गई।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर आरजीएसएस के पदाधिकारियों में जिला सचिव गजेन्द्रिंसहं चौहान (दादुभाई), जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, सतीश लोखेरी, कृष्णा जायसवाल, प्रियेश चौहान, सुशील पंड्या के अतिरिक्त त्रिवेणी परिवार से वरिष्ठ सदस्य अश्विन शर्मा, पं. विजय शर्मा, महेन्द्रसिंह पंवार, प्रमोद शर्मा, मोहन गेहलोत, गोपाल कुशवाह, कमलेश पाटीदार, महिलाओं में श्रीमती रेखा शर्मा एवं अन्य श्रद्धालुजन तथा गौ-भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Tags
jhabua