मेघनगर से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
मेघनगर। सीबीसीआई कार्ड द्वारा संचालित जिला टीबी फोरम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर पर टीबी के पॉजिटीव मरीजों के लिए जागरूकता कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोगियों को डॉट्स से संबंधित एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं ना मिलने की समस्याओं का निराकरण करना एवं समाज के प्रति टीबी रोगियों को अपनी जिम्मेदारियोंं को समझाना रहा।
कार्यशाला के दौरान एक टीबी मरीज ने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्वारा समय पर पर दवाइ्र्र उपलब्ध नहीं करवाई जा रहीं है। जिस पर वहां उपस्थित सुपरवाईजर ने तुरंत सलाह दी कि यदि आपको आशा कार्यकर्ता दूर रहने से दवाई नहीं पहुंचा पा रहीं है, तो आपके घर में यदि कोई पढ़ा-लिखा सदस्य है, तो उसे डाट्स प्रोवाइडर बनाया जा सकता है, परन्तु उसे दवाई का कोर्स पूरा करवाना होगा।
टीबी मरीज यह रखे सावधानियां
सुपरवाईजर ने टीबी ग्रसित रोगियों को जानकारी दी कि आपकी भी जिम्मेदारी बनती है कि आप टीबी को घर, परिवार, समाज तथा क्षेत्र के अन्य लोगों में फैलने ना दे। इस हेतु खांसते समय मुंह पर रूमाल रखे। इधर-उधर नहीं थूके, घर की पर ही राख, रेत, अथवा मिट्टी बाल्टीनुमा बर्तन में थूके, बाद नष्ट करे। दवाईयां नियमित एवं समय पर ले, दवाईयों को कोर्स पूरा करे, बच्चों में इसका सक्रमण ना हो, इस हेतु उनका विशेष ध्यान रखा जाएं। टीबी का उपचार डाट्स दवाईयों से ही संभव है।
लोक गीतों के साथ नुक्कड़ नाटक का किया प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान सुंदर लोक गीतों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी रोगियों को जागरूक करने का कार्य किया गया। लोक गीतों एवं नुक्कड़-नाटक देखने के लिए बड़ी संख्या में अन्य लोग भी एकत्रित हुए और उन्होंने इसकी सराहना की। नाटक में मनोरंजन के माध्यम से जानलेवा टीबी से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया ने की। वहीं इस अवसर पर बीएमओ डॉ. सेलेक्सी वर्मा, जिला टीबी फोरम सचिव रामप्रसाद वर्मा, सीबीसीआई कार्ड संस्था के अतिरिक्त कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश डामोर एवं आरएनटीसी के स्टॉफ में राजश, प्रमोद एवं संजय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अक्षया परियोजना के जिला समन्वयक जोन मंडोरिया ने किया।
Tags
jhabua