ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़े | Train ki takkar se bike sawar yuvak ghayal

ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़े

ट्रेन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़े

मुरैना (संजय दीक्षित) - सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लालौर फाटक के पास ट्रैन की टक्कर से दिलीप नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया।सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गयी।घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत में युवक को ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया।जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे दिलीप डंडोतिया पुत्र गिर्राज दंडोतिया उम्र 28 वर्ष नि लालौर घरोना  मंदिर पर दर्शन के लिए जा रहा था तभी लालौर रेलवे फाटक के पास तेज गति से आ रही ट्रैन से टक्कर हो गयी।ट्रैन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  दिलीप की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और दिलीप बुरी घायल होकर फाटक के बाहर जा गिरा।सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस के पॉयलेट रवि कुमार और एएमटी बदन सिंह धाकड़ मौके पर पहुँच गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने  बताया कि दो ट्रेनों की टक्कर में दिलीप के सिर में चोट आयी हैं।जाको राखे साइयां मार सकें न कोई कहने वाली कहावत चरितार्थ हैं।आज उसको भगवान ने बचाया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post