रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने वन अमले की गाड़ी में टक्कर मारी | Ret se bhari tractor troly ne van amle ki gadi main takkar mari

रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने वन अमले की गाड़ी में टक्कर मारी
  
रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने वन अमले की गाड़ी में टक्कर मारी

मुरैना (संजय दीक्षित) - स्टेशन थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के ऊपर तेजी व लापरवाही से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने वन विभाग के एसडीओ एल एन नाथ और कंपनी कमांडेंट की गाड़ी में बैठे जवानों को सामने से टक्कर मार दी।टक्कर लगने से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी।जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर जे पी त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार की सुबह 6:30 करीब 4-5 गाड़ियों  के साथ बड़ोखर रेत को पकड़ने के लिए जा रहे थे तभी ओवर ब्रिज के ऊपर  सामने से आ रही रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ने एसडीओ एलएन नाथ और कंपनी कमांडेंट की गाड़ी में टक्कर मार दी।जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी।कंपनी कमांडेंट मेहरबान सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 6:30 वन विभाग के डिप्टी रेंजर जेपी त्रिवेदी के निर्देशन में पूरा अमला रेत पकड़ने के लिए जा रहा था तभी ओवर ब्रिज के ऊपर रेत से भरी  ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी।बटालियन की गाड़ी में बैठे तीन आरक्षक और दो हवलदार बाल बाल बच गए।टक्कर मारने के बाद रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक भगा ले गया।इसके बाद बड़ोखर जा कर देखा तो रेत से  भरी ट्रॉलियों को लेकर रेत माफिया भाग गए।तभी वापस लौटते समय बाईपास मोड़ पर एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी।जिसे रोकने की कोशिश की गई तो चालक ट्रेक्टर को भगा ले गया।जब उसका पीछा किया तो आगे जाकर पकड़ लिया ।ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है।जहाँ राजसात की कार्यवाही की जा रही हैं।ट्रेक्टर चालक को पकड़कर सिविल लाइन थाने में सुपुर्द कर दिया है। सिविल लाइन थाने में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News