रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने वन अमले की गाड़ी में टक्कर मारी
मुरैना (संजय दीक्षित) - स्टेशन थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के ऊपर तेजी व लापरवाही से रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने वन विभाग के एसडीओ एल एन नाथ और कंपनी कमांडेंट की गाड़ी में बैठे जवानों को सामने से टक्कर मार दी।टक्कर लगने से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी।जानकारी के अनुसार डिप्टी रेंजर जे पी त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार की सुबह 6:30 करीब 4-5 गाड़ियों के साथ बड़ोखर रेत को पकड़ने के लिए जा रहे थे तभी ओवर ब्रिज के ऊपर सामने से आ रही रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ने एसडीओ एलएन नाथ और कंपनी कमांडेंट की गाड़ी में टक्कर मार दी।जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी।कंपनी कमांडेंट मेहरबान सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 6:30 वन विभाग के डिप्टी रेंजर जेपी त्रिवेदी के निर्देशन में पूरा अमला रेत पकड़ने के लिए जा रहा था तभी ओवर ब्रिज के ऊपर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से टक्कर मार दी।बटालियन की गाड़ी में बैठे तीन आरक्षक और दो हवलदार बाल बाल बच गए।टक्कर मारने के बाद रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक भगा ले गया।इसके बाद बड़ोखर जा कर देखा तो रेत से भरी ट्रॉलियों को लेकर रेत माफिया भाग गए।तभी वापस लौटते समय बाईपास मोड़ पर एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी।जिसे रोकने की कोशिश की गई तो चालक ट्रेक्टर को भगा ले गया।जब उसका पीछा किया तो आगे जाकर पकड़ लिया ।ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है।जहाँ राजसात की कार्यवाही की जा रही हैं।ट्रेक्टर चालक को पकड़कर सिविल लाइन थाने में सुपुर्द कर दिया है। सिविल लाइन थाने में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।
Tags
murena