स्वीप गतिविधियो के लिए दिया गया प्रशिक्षण
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 21 अक्टूबर 2019 की जानकारी दी जा रही है। आज सामान्य प्रेक्षक श्री साजाद जमान हजारिका, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा की उपस्थिति में विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विधानसभा स्तर पर शासकीय सेवको को स्वीप गतिविधियो के लिए प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही ईवीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी गई। आयोजित प्रशिक्षण मे बीएजी ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
Tags
jhabua