खमारपानी स्वास्थ्य विभाग की जननी एक्सप्रेस ने बुजुर्ग को मारी टक्कर | Swasthy vibhag ki janani express ne buzurg ko mari takkar

खमारपानी स्वास्थ्य विभाग की जननी एक्सप्रेस ने बुजुर्ग को मारी टक्कर

खमारपानी स्वास्थ्य विभाग की जननी एक्सप्रेस ने बुजुर्ग को मारी टक्कर

बिछुआ/खमारपानी (गयाप्रसाद सोनी) - तेज रफ्तार से शराब पीकर जननी एक्सप्रेस चला रहे ड्राइवर ने खमारपानी के आगे ग्राम धनेगांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति शिवराम सराठे को टक्कर मार दी ,जिसमें सिर पर भारी चोट आई है, जननी एक्सप्रेस चालक जमकर शराब पीकर था ,ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बुजुर्ग को संभलने का मौका नहीं मिला ,और सीधा आकर उसे टक्कर मार दी ग्रामीणों ने जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को जगह पर रोका और ड्राइवर के साथ तू-तू मैं-मैं हुई उसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति को उसी गाड़ी में बैठाया गया, दूसरे ड्राइवर ने गाड़ी चलाते हुए उसे अस्पताल लेकर गया ग्रामीणों का गुस्सा बड़ी जोरों पर देखने को मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post