पुलिस ने अवैध रेत से भरी तीन ट्रॉली और एक ट्रेक्टर को पकड़ा | Police ne awesh ret se bhari 3 trolly or 1 tractor pakda

पुलिस ने अवैध रेत से भरी तीन ट्रॉली और एक ट्रेक्टर को पकड़ा

पुलिस ने अवैध रेत से भरी तीन ट्रॉली और एक ट्रेक्टर को पकड़ा

मुरैना (संजय दीक्षित) - स्टेशन थाना पुलिस और वन विभाग ने अम्बाह बाईपास रोड स्थित बड़ोखर में सयुंक्त कार्यवाही करते हुए अबैध रेत से भरी तीन ट्रॉली और एक ट्रैक्टर को पकड़ा हैं।चम्बल के रेत लेकर निकल रहे ट्रैक्टरों को घेराबन्दी की प्लानिंग की गयी।जिसमे मंगलवार की सुबह करीब 3:50 बजे रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने का प्रयास किया गया।जिसमें पुलिस ने पीछा कर एक ट्रैक्टर और तीन ट्रॉलियों को पकड़ लिया।मौके का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छोड़कर भाग गए।स्टेशन थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि रात्रि गस्त के समय जिले के प्रभारी डीएसपी और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आज सुबह करीब 3:50 बजे ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा गया।इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि बस्तियों के आसपास कोई भी अप्रिय घटना न हो।रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालक छोड़कर भाग गए।कार्यवाही के लिए वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post