स्वच्छता अभियान के तहत पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया | Swachhta abhiyan ke tahat polythene mukt shaher banane

स्वच्छता अभियान के तहत पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया


अंजड़ (शकील मंसूरी) - महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर नगर परिषद अंजड़ में स्वच्छता अभियान के तहत पॉलीथिन मुक्त शहर को बनाने के लिए लोगों के अंदर जागरूकता पैदा की इस अवसर पर नगर परिषद ने वार्ड क्रमांक एक में शिविर लगाकर वार्ड के सभी रह वासियों को पॉलिथीन से मुक्त होने के बारे में जानकारी दें अंजड़ शहर के उद्योगपति जुगल किशोर पाटनी जी ने कैंप में आकर वार्ड वासियों को पॉलीथिन के दुष्ट परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा शहर को स्वच्छ और साहब रखने के बारे में आपने नगर वासियों से अपील की इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष से कर चंद पाटनी ने भी अपने संबोधन में वार्ड के सभी पार्षदों को और नगर के सभी जागरूक नागरिकों को से शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की अपील की साथ ही इसके दुष्परिणामों के बारे में नगर वासियों को बतलाया इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 1 के कैंप में नगरपालिका उपाध्यक्ष रणछोड़ भाई जिराती ने भी अपने संबोधन में शहर को साफ और स्वस्थ रखने की नगर वासियों से अपील की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर और नगरपालिका के मुख्य अधिकारी अमरदास सेनानी जी ने भी शहर के अंदर साफ सफाई और वार्डों में नालियों के निर्माण हेतु सभी पार्षदों की बैठक लेकर रिपोर्ट मांगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post