सूर्यकांत महाराज डोंगरे समाधी पर हरिनाम सप्ताह का आयोजन | Suryakant maharaj dongre samadhi pr harinaam saptah

सूर्यकांत महाराज डोंगरे समाधी पर हरिनाम सप्ताह का आयोजन


पिपला/सौंसर (प्रभाकर चोपड़े) - पीपला- अखंड हरिनाम सप्ताह व गंथराज  ज्ञानेश्वरी पारायण मैं चल रही है,, समाधि कीर्तनकार श्री नारायण महाराज पडोले के द्वारा किया गया कीर्तन जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे,,इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं,, और हरि नाम कीर्तन का आनंद ले रहे ,,,पूरे पीपला नगर में को भव्य सजाया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post