श्रीमती लता प्रधान का स्वर्गावास, माधोपुरा मुक्धिाम पर हुआ अंतिम संस्कार, भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई | Shrimati lata pradhan ka swargwas

श्रीमती लता प्रधान का स्वर्गावास, माधोपुरा मुक्धिाम पर हुआ अंतिम संस्कार, भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई 

श्रीमती लता प्रधान का स्वर्गावास, माधोपुरा मुक्धिाम पर हुआ अंतिम संस्कार, भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई

झाबुआ (मनीष कुमट) - श्वेतांबर जैन समाज की सेवाभावी सुश्राविका एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय हुड़ा में पदस्थ वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती लता प्रधान उम्र करीब 52 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद 6 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 11 बजे स्वर्गावास हो गया। स्व. प्रधान पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से ग्रसित थी। 

श्रीमती प्रधान रानापुर के प्रतिष्ठित नाहर परिवार में स्व. श्री सोहनलाल नाहर की पुत्री एवं योगेन्द्र तथा गिरीश नाहर की बड़ी बहन थी। जिनका विवाह इंदौर निवासी डाॅ. संताष प्रधान के साथ हुआ था तथा पिछले 30 वर्षों से झाबुआ में निवासरत होकर पलाॅश कान्वेन्ट स्कूल के माध्यम से परिवार शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। श्रीमती लता प्रधान धार्मिक क्षेत्र में भी अग्रणी सुश्राविका थी तथा प्रतिदिन जिन दर्शन, जिन पूजन के साथ प्रभु भक्ति में लीन रहती थी। वह अच्छी वक्ता के साथ मिलनसारिता की धनी था तथा राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी मसा की अनन्य भक्त थी। 

दो मिनिट का मौन रखकर दी भावांजलि 

अंतिम यात्रा निवास स्थान से दोपहर 3 बजे निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में सकल जैन समाज सहित शहर के शिक्षा जगत के जुड़े प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए। अंतिम यात्रा माधोपुरा मुक्धिाम पहुचंने पर यहां मुखाग्नि पुत्र पलाश प्रधान ने दी। बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत भंडारी एवं संजय कांठी द्वारा श्रद्धासमुन अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। अंत में दो मिनिट का मौन का मौन रखा गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post