बुनियादी हाईस्कूल प्रांगण में सर्वोदय कला मंडल ने किया कन्या भोज का आयोजन, 600 से अधिक कन्याओं ने लिया लाभ
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - शारदेय नवरात्रि में पिछले लंबे समय से शहर के बुनियादी हाईस्कूल प्रांगण पर सर्वोदय कला मंडल द्वारा गरबा रास का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मंडल शहर का सबसे पुराना मंडल होकर बुनियादी हाईस्कूल मैदान पर वर्षों से मंडल द्वारा गरबों का आयोजन कर यहां आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गरबा खेलने एवं देखने के लिए लोग पहुंचते है। विशेषकर आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगांे की भी यहां अधिक भीड़ रहती है।
सर्वोदय कला मंडल के अध्यक्ष मनीष वोरा ने बताया कि शारदेय नवरात्रि में मंडल द्वारा पिछले 6 वर्षों से कन्या भोज करवाने की भी परंपरा स्थापित की गई है। इसी क्रम में नवरात्रि पर्व के सातवे दिन 5 अक्टूबर, शनिवार को गरबा प्रांगण में कन्या भोज का आयोजन कर शहर की बालिकाओं को उसमें आमंत्रित कर उन्हें भोजन के रूप में खीर-पुरी, सब्जी आदि का वितरण किया गया। इससे पूर्व सभी कन्याओं का पद पक्षालन कर पूजन की गई । भोजन के बाद दक्षिणा भी भेंट की। यह आयोजन शनिवार दोपहर 11 से 3.30 बजे तक चला। इस दौरान 600 से अधिक कन्याओं को भोजन करवाकर पुण्य लाभ अर्जन किया गया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
उक्त आयोजन को सफल बनाने में सर्वोदय कला मंडल के सक्रिय सदस्य दर्शन शुक्ला, निखिलेश नामदेव, आशीष चतुर्वेदी, पियूष पटेल, अभिजीत यादव, जयेश पटेल, जरीन खान, वाहिद शेख, रवि महोदिया, पींटू, शुभम, बलवंत मोर्य, पम्मी ठाकुर, मुकेश पाटीदार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags
jhabua