गरबा का उत्सवी माहौल चरम पर | Garba ka utsavi mahol charam pr

गरबा का उत्सवी माहौल चरम पर

युवक - युवतियां एवं महिलाओं में छाया जबरदस्त उत्साह 

गरबा का उत्सवी माहौल चरम पर

राणापुर (ललित बंधवार) - नगर में   जवाहर मार्ग, एकता गली, शिवाजी चाैक, गाहरी माेहल्ला, टेलर गली, अयोध्या बस्ती, प्रजापत मोहल्ला, ब्लॉक कॉलोनी सहित अन्य जगह पर गरबों की धूम मची रही। वहीं भवानी मित्र मंडल जवाहर मार्ग में एक जैसी ड्रेस कोड में युवतियां गरबे खेलने के लिए शामिल हुए जाे आकर्षक का केंद्र रही। युवतियों ने काला चश्मा पहना था। यहां दाहोद आैर बड़ौदा से आई आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा सुमधुर गरबा रास की प्रस्तुति दी जा रही। फिल्मी गानों व भजनाें पर जमकर थिरक रहे हैं। पूरा पंडाल भव्य लाइटिंग से सजाया गया। यहाँ 9 बजे आरती व प्रसादी वितरण के बाद गरबाें का ऐसा रंग जमा कि देर रात तक खेलने वाले थकने का नाम नहीं ले थे। प्रहलाद नायक, सुरेश वागुल आदि व्यवस्था में लगे हैं। ताे इधर एकता गली में युवक-युवतियां द्वारा विभिन्न रंगबिरंगी पाेशाखाें में गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी जा रही है। गुजराती परिधान, चुनरी व लहंगा ड्रेस छाई हुई है। गरबा पंडालाें में गरबा देखने वाले दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post