राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने किया कन्या पूजन
माता की आराधना के पावन दिनों में कन्या पूजन का विशेष महत्व - पवन नाहर
थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र मिश्रा के निर्देश पर मध्यप्रदेश की टीम कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित कर रही है । मध्यप्रदेश के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने स्थानीय दुर्गाष्टमी पर कन्याओं की पूजन वन्दन कर उन्हें भोजन कराते हुए उपहार भेंट किये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महिलाओं में भी छोटी बालिकाओं पर अत्याचार के किस्से ज्यादा सुनने में आ रहे है ऐसे में आयोग के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र मिश्रा के कथन है कि बोझ लगने पर बेटियों को हमें दे की थीम पर कार्य करते हुए जनता से अपील की है कि यदि किसी पालक को बेटियां बोझ लगती है तो वो हमारे संगठन से संपर्क कर सकता है व बेटियों की जिम्मेदारी हमें दे सकता है, हम उनकी परवरिश करेंगे। नाहर ने कहा कि बालिकाओं के शोषण व उन पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम आदि पर हमारे सदस्य काम कर रहे है जिसके लिये हमें शासन प्रशासन का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है।
आयोग सदस्य अनिल शर्मा ने कराया कन्या भोज
राष्ट्रीय मनवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के ऊर्जावान सदस्य व मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष अनिल शर्मा ने सपत्नीक श्रीमती शोभना शर्मा के साथ मिलकर निकट ग्राम खवासा कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की कन्याओं को भोजन कराया। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी प्राचार्य लीलावती मुणिया, सीएससी मेड़ि मोहनलाल वर्मा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित था।
Tags
jhabua