शासकीय उच्चतर माध्यमिक में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई
पीपला (प्रभाकर चोपडे) - विद्यालय पिपला नारायण वार में स्वच्छता ही सेवा अभियान के पखवाड़े का समापन कार्यक्रम महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर सम्पन्न हुआ। ईस अवसर पर प्राचार्य ए.के.शिंदे ने कार्यक्रम कीअध्यक्षता की इस अवसर पर नगर परिषद सी.एम.ओ.राजकुमार ईवनाती तथा उपयंत्री शिवा मेहरा, द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया। देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए 12 वी के छात्रों द्वारा नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सरवरे ने किया।श्री गणेश परतेती सर द्वारा छात्रों को सम्बोधित किया तथा अध्यक्षिय भाषण देते हुए प्राचार्य ए.के.शिंदे ने सभी छात्रों को परिवेश को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। स्काउट गाइड दल द्वारा विद्यालय परिसर की स्वच्छता की इस अवसर पर स्टाफ के अशोक लिखारे, ईश्वर मालवीय, दीपक बंसोड, गिरीजा डोंगरे, प्रविण नांदेकर, प्रविण पाटील, वसंत पराड़कर, संजय सालबरडे,दीलचंद चौहान, वासुदेव सहारे, ऊषा सहारे, गायत्री चौरे तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags
chhindwada