शांति समिति की बैठक में मामले को सुलझाया | Shanti samiti ki bethak main mamle ko suljhaya

शांति समिति की बैठक में मामले को सुलझाया

शांति समिति की बैठक में मामले को सुलझाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर सागौर थाना अंतर्गत   झाड़ी बरोदा में अंबेडकर की मूर्ति को लगाने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी । आज शाम 4:00 बजे शांति समिति की बैठक मे समस्या का निराकरण किया गया ।जिसमें तहसीलदार ,नवाब तहसीलदार, पटवारी ,सगोर थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा,  चौहान साहब ,  एवं मालवीय समाज की जिला धार अध्यक्ष प्रेमलता पवार सहित झाड़ी बरोदा के सभी नागरिक ,गणमान्य लोगों की उपस्थित समस्या  का समाधान आपसी सहमति से हो गया।

थाना प्रभारी की सूझबूझ से मामला सुलझाने से सभी ग्राम वासियों में  हर्ष है।

Post a Comment

Previous Post Next Post