“प्लास्टिक मुक्त भारत” के संकल्प को लेकर निकाली गई “विशाल चुनरी यात्रा”
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - चिनार पार्क में शारदीय नवरात्र के अवसर पर चुनरी यात्रा निकाली गई, जो कालोनी के गणेश गार्डन चौराहे से प्रारंभ होकर शांति नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर पर समाप्त हुई। 51 मीटर की चुनरी को लोगों ने सर पर रखकर प्रमुख गली और मार्गो से भ्रमण कर माता के मंदिर तक पहुंचाया। नगर में निकाली गई चुनरी यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया चुनरी यात्रा में लोग डीजे और ढोल ताश की धुन पर थिरकते नजर आए तथा महिलाओं ने पारंपरिक गरबा नृत्य भी किया।
चुनरी यात्रा का जगह-जगह फूल और मालाओं से किया गया स्वागत
चुनरी यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु, माताएं, बहनें माता की चुनरी लेकर जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। क्षेत्र की सुख, समृद्धि खुशहाली और उन्नति के लिए पवित्र नवरात्र के अवसर पर देवी चुनरी यात्रा निकाली गई। चिनार पार्क में हर वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें सभी धर्म और सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस वर्ष भी आयोजित की गई चुनरी यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की। चुनरी यात्रा का जगह-जगह फूल और मालाओं से स्वागत किया गया। दशहरे के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। इसके पहले माता रानी के पूजन पण्डाल में यज्ञ पूजन हुआ जिसके बाद आरती के साथ भण्डारा शुरू हुआ।
इस दौरान तमाम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया जहां जयकारे से पूरा वातावरण देवीमय रहा। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मिश्रा ने बताया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रमोद शर्मा प्रीतम मेवाड़ा,जी एस देशमुख हेमंत पटेल संजीव भार्गव ललित लोववंशी, शैलेंद्र राजपूत , अमित श्रीवास्तव वीरेंद्र पटेल, अनुराग निगम विनोद तिवारी पवन राठौड़ राजा रेड्डी, विनोद मिश्रा, दिलीप कुशवाह, हुकुमचंद मंगलदास पाटिल गौरव तिवारी लोकेश राखोनडे कनिष्क सेन और रमन, आनंद, आदि मौजूद रहे..