मेघनगर मे तृतीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 18 नवम्बर से | Meghnagar se tritiy nishulk plastic surgery shivir

मेघनगर मे तृतीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 18 नवम्बर से

जर्मन देश के डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं

मेघनगर मे तृतीय निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर 18 नवम्बर से

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिवसीय प्लास्टिक सर्जरी शिविर को लेकर जीवन ज्योति हॉस्पिटल बैठक आयोजित की गई। जिसमें जीवन ज्योति के डायरेक्टर फा. थॉमस ने बताया जर्मन  के डॉक्टर की टीम  18 नवंबर को  मेघनगर पहुंच जाएंगे।18 नवंबर को 3 बजे मरीजों का परीक्षण प्रराम्भ होगा। जीवन ज्योति हॉस्पिटल के अध्यक्ष बिसप बसिल भूरिया ने निर्देशित किया की जीवन ज्योति हॉस्पिटल का इस शिविर में हॉस्पिटल स्टॉप व डॉ.की टीम आने वाले मरीज की तन मन से  सेवा करेंगी। डॉ. मार्कोस एवं डॉ. पी. तंवर ने अपने विचार रखते हुए बताया कि 5 और 6 नवंबर को उन सभी मरीजों का परीक्षण कर रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि शिविर के समय जर्मन के डॉक्टर की टीम को चयनित करने में ज्यादा सुविधा रहेगी वैसे हर मरीज का उपचार व आगे के निर्देश  निर्णय केवल जर्मन के डॉक्टर ही लेंगे। रोटरी अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि इस शिविर में इस बार पुरा रोटरी मंडल 3040 के सभी क्लब अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर मरीजों का चयन कर मेघनगर शिविर में लाभ पहुंचाने हेतु भेजेंगे।शिविर संयोजक रोटरी क्लब के संस्थापक भरत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले जिनका पिछले बार एक ऑपरेशन हो चुका और दूसरी बार ऑपरेशन करना है उनकी प्राथमिकता पहले रहेगी उसके बाद पिछले वर्ष जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ था लेकिन समय किसी कारण ऑपरेशन नहीं हो पाए उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी।उसके पश्चात  नए  पेशेंट को  देखा जाएगा  इस बार  100 ऑपरेशन करने का लक्ष्य रहेगा।इस शिविर में शिविर में लाखों रुपए की ऑपरेशन दवाइयां मरीज एवं अटेंडर की ठहरने एवं भोजन की दिनांक 18 से 27 नवंबर तक निशुल्क व्यवस्था रहेगी।रोटरी क्लब अपना के पूर्व अध्यक्ष माँगीलाल नायक ने बताया कि रोटरी  क्लब  अपटाउन इंदौर एवं रोटरी क्लब अपना जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में जिनके कोनी से चार इंची नीचे कटे हुए हाथ ऐसे लोगों का 24 नवंबर को कत्रिम हाथ भी निशुल्क लगाए जाएंगे जिन किसी भाइयों के कोनी से नीचे कटे हुए हाथ हैं।रो.भरत मिस्त्री जी से संपर्क करने की बात कही। रोटीरी क्लब अपना के सचिव सुमित जैन,  निलेश भानपुरीया, पंकज राका, जयंत सिंघल आदि सदस्यों ने उक्त शिविर में सहयोग एवं सफल बनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post