सांसद पहुचे नेशनल हाइवे पंखा, सैकड़ो नागरिको व्यापारियों ने की ओवरब्रिज की मांग | Sansad pahuche national highway pankha

सांसद पहुचे नेशनल हाइवे पंखा, सैकड़ो नागरिको व्यापारियों ने की ओवरब्रिज की मांग

सांसद पहुचे नेशनल हाइवे पंखा, सैकड़ो नागरिको व्यापारियों ने की ओवरब्रिज की मांग

आमला (रोहित दुबे) - आज सांसद डी डी उइके नेशनल हाइवे पंखा पहुचे ।जहा स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों ने हाइवे पर रोजाना हो रहे दुर्घटनाओ के कारण पंखा हाइवे पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की।जानकारी के मूताबिक सांसद डी डी उइके बेतुल से मुलताई जा रहे थे ।पंखा पर रोजाना हो रही दुर्घटनाओ के लिए पंखा पर रुककर व्यापारियों व नागरिको से मुलाकात की।जिस पर व्यापारियों ने बताया हाइवे पर दोनों ओर से तेजी से वाहन चलते है आमला की ओर या ग्रामो में आवाजाही करने वाले दोपहिया वाहन चालक चौपहिया वाहनों की चपेट में आ जाते है।बीते कुछ दिनों पूर्व दो लोग कार की चपेट में आ गए थे जिसके बाद लोगो ने हाइवे पर चक्का जाम किया वही शनिवार 12 अक्टूबर को 1 व्यक्ति चौपहिया वाहन की तेज गति का शिकार बन गया । अगर ओवरब्रिज निर्माण होता है तो दुर्घटनाए कम होगी ।जिसके बाद सांसद डी डी उइके ने नागरिको को ओवरब्रिज का आस्वासन देकर शीघ्र ही केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात कर ब्रिज की स्वीकृति की बात कही।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बसन्त माकोडे, सतिष हारोडे , दुर्गेश पवाँर , अज्जु खान, नामदेव मानकर, सुभाष सोलंकी, विक्की पवाँर, निरंजन बच्छले सहीत एक सैकडा से अधिक लोग थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post