सागौर के बाजार में चलाया अमानक पॉलीथिन जब्ती का अभियान | Sagor ke bajar main chalaya amanak polythene jabti ka abhiyan

सागौर के बाजार में चलाया अमानक पॉलीथिन जब्ती का अभियान

सागौर के बाजार में चलाया अमानक पॉलीथिन जब्ती का अभियान पीथमपुर( प्रदीप द्विवेदी ) सागौर बाजार में, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ,एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहता के निर्देशानुसार ठोस प्रबंधन टीम द्वारा अमानक स्तर के पॉलिथीन डिस्पोजल गिलास  थर्माकोल प्लेट और गिलास  पानी पाउच  की जब्ती कर कार्रवाई सागोर हाट बाजार में की गई । कारवाही के दौरान 9 लोगों पर  2400 रुपए चालान की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 2 किलो 100 ग्राम अमानक स्तर की पॉलिथीन जप्त की गई ।अभियान के टीम प्रभारी प्रेम कुमार सिंह चौहान, एवं स्थानीय टीम के सदस्य आरिफ मेट, अमजद मेट, रियाज विष्णु   पवार ,रवी ,अमजद खान, ने  व्यापारियों को समझाइश  दी गई। कि अमानत स्तर कि पॉलीथिन का उपयोग  बंद कर दें ,अन्यथा आप के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी । लेकिन कुछ व्यापारी  अभी तक मानने को तैयार नहीं । अब नगरपालिका की टीम अगली कार्रवाई बहुत सख्ती के साथ करेगी और डबल जुर्माना वसूल करेगी।

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सागौर बाजार में, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल ,एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहता के निर्देशानुसार ठोस प्रबंधन टीम द्वारा अमानक स्तर के पॉलिथीन डिस्पोजल गिलास  थर्माकोल प्लेट और गिलास  पानी पाउच  की जब्ती कर कार्रवाई सागोर हाट बाजार में की गई । कारवाही के दौरान 9 लोगों पर  2400 रुपए चालान की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 2 किलो 100 ग्राम अमानक स्तर की पॉलिथीन जप्त की गई ।अभियान के टीम प्रभारी प्रेम कुमार सिंह चौहान, एवं स्थानीय टीम के सदस्य आरिफ मेट, अमजद मेट, रियाज विष्णु   पवार ,रवी ,अमजद खान, ने  व्यापारियों को समझाइश  दी गई। कि अमानत स्तर कि पॉलीथिन का उपयोग  बंद कर दें ,अन्यथा आप के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी । लेकिन कुछ व्यापारी  अभी तक मानने को तैयार नहीं । अब नगरपालिका की टीम अगली कार्रवाई बहुत सख्ती के साथ करेगी और डबल जुर्माना वसूल करेगी।

Post a Comment

0 Comments