पीथमपुर सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा रावण दहन किया गया | Pithampur sarvajanik utsav samiti dwara ravan dahan

सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा रावण दहन किया गया


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर आईसर मैदान पर कई वर्षों से चली आ रही परंपरा  इस वर्ष भी रावण दहन किया गया। सर्वप्रथम पीथमपुर राम मंदिर से राम लक्ष्मण जानकी की भव्य शोभायात्रा निकली ,जिसमें डीजे घोड़े बग्गी एवं आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य कर रही  टोली सबको आकर्षित कर रही थी। राम लक्ष्मण जानकी की झांकी नगर के प्रमुख मार्गो से  मीणा मोहल्ला ,आजाद चौराहा, मनमानी कॉलोनी ,जय गुरुदेव नगर, संजय जलाशय रोड , आईसर चौराहा, होते हुए दशहरा मैदान पहुंची।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धार जिला अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह जी गौतम, पिंटू जयसवाल ,गजानन पथरिया ,महेश पथरिया ,प्रकाश पथरिया , कैलाश असोलिया,छगन पथरिया ,पप्पू असोलिया ,सदर मुन्नाभाई वारसी, विनोद पवार अप्रैल अग्रवाल दिलीप थोरात उमराव मिनोरा सुंदरलाल पथरिया ,यूब पटेल,सोमवीर सिंह शेखावत ,चंपालाल असोलिया, अर्पित नागर, हीरामणि सिंह ,आदि पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments