नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स अवॉर्ड से सम्मानित होंगी प्रदेश की खेल हस्तियां | National sports times award se sammanit hongi pradesh ki khel hastiya

नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स अवॉर्ड से सम्मानित होंगी प्रदेश की खेल हस्तियां


नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स अवॉर्ड से सम्मानित होंगी प्रदेश की खेल हस्तियां

झाबुआ (मनीष कुमट) - 24वें नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स स्पोट्र्स अवॉर्ड में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह, बाक्सर माही लामा, घुड़सवार फराज खान, तीरंदाज रागिनी मार्को, एथलीट अंकिता श्रीवास्तव एवं फुटबालर नेहा मुकाती सहित कुल 28 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जायेगा। हॉकी ओलंपियन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी राजिन्दर सिंह को लाइफ टाइम एवं अंतरराष्ट्रीय पैरा क्रिकेटर ब्रजेश द्विवेदी को म.प्र. खेल रत्न प्रदान किया जायेगा। साथ ही साहसिक खेल गतिविधियों के लिए नेहा परमार और शिक्षा के साथ खेलों को जोडऩे वाली योजना 'नवाचारÓ के लिए झाबुआ खेल विभाग को खेल प्रमोटर अवार्ड प्रदान किया जायेगा।

नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स के संपादक इंद्रजीत मौर्य ने अवार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि  खेल अवॉर्ड समारोह का आयोजन 11 अक्टूबर 2019 को प्रात: 10.30 बजे से समन्वय भवन (अपेक्स बैंक बिल्ंिडग) न्यू मार्केट में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां अंतिम चरणों में है। समारोह के दौरान सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन ख्याति प्राप्त कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य करेंगे।

*24वें नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स अवॉर्ड की सूची-*

1. स्पोस्र्ट मैन ऑफ द ईयर
एश्वर्य प्रताप सिंह (शूटिंग), मप्र अकादमी,

2. मप्र खेल रत्न
ब्रजेश द्विवेदी (क्रिकेट), इंदौर,

3. लाइफ टाइम
राजिन्दर सिंह, हॉकी ओलंपियन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी

4. श्रेष्ठ खिलाड़ी

1. माही लामा (बॉक्सिंग), मप्र अकादमी,
2. अंकिता श्रीवास्तव (एथलेटिक्स), भोपाल,
3. फराज खान (घुड़सवारी), मप्र अकादमी,
4. नेहा मुकाती (फुटबॉल), हरदा
5. मेघा परमार (साहसिक खेल), सीहोर,
6.प्रेक्षा रावत (बैडमिंटन), दतिया



*प्रतिभा अवॉर्ड-*

1. रागिनी मार्को (तीरंदाजी), मप्र अकादमी
2. आध्या तिवारी (सॉफ्ट टेनिस), होशंगाबाद
3. अंकुर जैन (तलवारबाजी), मप्र अकादमी
4. तन्मय सिंदे (तैराकी), भोपाल
5. मनोज सिसोदिया (बास्केटबॉल), रतलाम

*कोच अवॉर्ड-*

1. कैप्टन भागीरथ (घुड़सवारी), मप्र अकादमी
2. एसके प्रसाद (एथलेटिक्स), मप्र अकादमी
3.  मोइज्जम दुर्रानी (टेबल टेनिस), खेल विभाग


*खेल प्रमोटर अवॉर्ड-*

1. जमील खान, जिला खेल अधिकारी, हरदा
2. नवाचार खेल योजना, जिला खेल विभाग, झाबुआ
3. फैसल मीर, स्पोस्र्ट इंचार्ज डीपीएस, भोपाल
4. शैलेंद्र व्यास, बॉडी बिल्डिंग, उज्जैन


*स्पेशल अवॉर्ड-*

1. केसी रैकवार (तैराकी), भोपाल
2. डॉ. निधि गुप्ता (स्पोट्र्स और गायनिक कंसलटेन्ट), भोपाल
3. आर सत्यमूर्ति (शतरंज), भोपाल


*खेल पत्रकार अवॉर्ड-*

1. नवीन श्रीवास्तव, स्वतंत्र लेखक एवं कामेंटेटर, ग्वालियर
2. कृष्णा पाण्डे, दैनिक भास्कर, भोपाल


*खेल संस्थान अवॉर्ड*

1.आर्मी पब्लिक स्कूल, भोपाल


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News