धूमधाम से मना दशहरा, दुर्गा विसर्जन में मांझी समाज ने निकाली आकर्षक वेशभुसा में झांकी | Dhoom dham se mana dashahara

धूमधाम से मना दशहरा, दुर्गा विसर्जन में मांझी समाज ने निकाली आकर्षक वेशभुसा में झांकी

धूमधाम से मना दशहरा, दुर्गा विसर्जन में मांझी समाज ने निकाली आकर्षक वेशभुसा में झांकी

आमला (रोहित दुबे) - शहर सहित ग्रामीण इलाकों में नवरात्र के पर्व उत्साह व धार्मिक अनुष्ठानों का दौर लगातार 9 दिनों तक चलता रहा बीते दिवस मंगलवार को दशहरा पर शहर में 3 स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम हुए जिसमे लोको ग्राउंड ,गोविंद कालोनी व बोडखी में रावण दहन के साथ रँगारंग कार्यक्रम हुए ।वही नवरात्र के बुधवार के दिन शहर में दुर्गा प्रतिमाओं को दौर सुबह से देर रात तक रहा हर वर्ष की तरह भी इस वर्ष भी तहसील कार्यालय के पास मांझी मोहल्ला दुर्गा समिति द्वारा विसर्जन के लिए आकर्षक झाँकीयो के साथ महिला पुरुष व बच्चे भी आकर्षक वेशभुसा में नजर आकर शहर के विभिन्न स्थानों सहित मेंन मार्केट में देवी प्रतिमा के झाकिया निकाली ।वही दिन सोमवार को जोरदार भंडारा परसादी का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों के अलावा हजारो  लोगो ने भोजन किया ।समिति के गणेश ढोमने ने बताया पिछले पच्चीस वर्षों से अधिक समय से मांझी मोहल्ला द्वारा दुर्गा प्रतिमा स्थापित करते आ रहे है वही समाज के सभी लोग आपस मे सामंजस्य से अपनी कमाई का एक हिस्सा देवी स्थापना के लिए जमा साल भर करते है और आपसी सौहार्द पूर्वक एक जुट होकर नवरात्र में देवी अनुष्ठान में सहयोग करते है ।

अनुशासन पूर्वक किया देवी पूजन

शहर के देवी विसर्जन में माझी समाज द्वारा अनुशासन का पालन करते हुए स्वतः ही दो दो की पंक्ति में सड़क पर झांकियों में निकले जिससे मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित नही हुआ लोगो ने आकर्षक झांकियों के वीडियो व फोटो संजोए ।दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा भी गणेश विसर्जन की तरह देवी विसर्जन में नगर सहित ग्रामो में विसर्जन हेतु चाक चौबन्ध व्यवस्था की ।जिससे किसी प्रकार की विवाद की स्थितियां निर्मित नही हुई  गौरतलब होगा कि शहर व ग्रामो में बुधवार अधिकत्तर स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन हुए वही अनेक स्थानों पर गुरुवार भी प्रतिमाए स्थापित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments