नगर परिषद केसरिया कुंड के आसपास पसरी गंदगी | Nagar parishad kesriya kund ke aspas pasri gandagi

नगर परिषद केसरिया कुंड के आसपास पसरी गंदगी

नगर परिषद केसरिया कुंड के आसपास पसरी गंदगी

पेटलावद (मनीष कुमट) - नगर परिषद केसरिया कुंड के  आसपास फैली गंदगी ओर दुर्गंध के बीच नन्हे मुन्ने मासूमों का बचपन दम तोड़ रहा है।गंदगी और जहरीली बदबूदार दुर्गंध के बीच खेलने को मजबूर है मासूम बच्चे व  नगर परिषद प्रशासन मासूम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़,गंदगी से बच्चों में गंभीर बीमारी फैलने का भय व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post