झाबुआ के ग्राम बिलिडोज में रावण दहन प्रशासन के लिए बनेगा बड़ी चुनौती | Jhabua ke gram bilidose main ravan dahan

झाबुआ के ग्राम बिलिडोज में रावण दहन प्रशासन के लिए बनेगा बड़ी चुनौती

झाबुआ के ग्राम बिलिडोज में रावण दहन प्रशासन के लिए बनेगा बड़ी चुनौती

मैदान छोटा होने के साथ पार्किंग की व्यवस्था से जूझना पड़ेगा प्रशासन को

झाबुआ (मनीष कुमट) - प्रतिवर्ष विजया दशमी पर रावण दहन झाबुआ के कॉलेज मैदान पर होता आया है, लेकिन इस बार कलेक्टर के फरमान पर रावण दहन का आयोजन स्थानीय प्रशासन ने कॉलेज मैदान की जगह ग्राम बिलिडोज में मां त्रिपुरा कॉलेज के पास नियत किया है। 
ज्ञात रहे कि यह स्थान शहर से काफी दूर होकर इतनी दूर शहर तो ठीक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आना मुश्किल होगा। प्रतिवर्ष कॉलेज मैदान पर रावण दहन होने से यहां हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते है, पूरा मैदान खचाखच भर जाता है, पैर रखने तक की जगह नहीं रहती है। झाबुआ की परपंरानुसार ही रावण दहन के लिए अब तक स्थानीय प्रशासन ने कॉलेज मैदान को नियत कर रखा है, लेकिन इस बार बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता के कारण जिला प्रशासन ने इसके स्थान के फैरबदल कर बिलिडोज में त्रिपुरा कॉलेज के पास खुली जगह पर नियत किया है, जिसका कारण प्रशासन ने कॉलेज मैदान पर निर्माण कार्य जारी होना बताया है। 

मैदान छोटा होने के साथ पार्किंग की आएगी समस्या

एक ओर यह जगह शहर से काफी दूर होने के साथ ही उक्त मैदान कॉलेज मैदान से छोटा होने से हजारों की संख्या में आने वाले लोग क्या यहां सुविधाजनक तरीके से रावण दहन देख सकेंगे, चूंकि इस दौरान आतिश्बाजी भी की जाती है, ऐसे में यह मैदान सकरा होने से किसी भी प्रकार के हादसे की संभावना बनी रहेगी। वहीं रावण दहन देखने के लिए आने वाले लोगां में जगह कम होने से आपाधापी भी मचेगी। ओर तो ओर यातायात बाधित होने की भी प्रबल संभावना है। पुलिस को पार्किंग व्यवस्था पूर्व में करना होगी।

51 फिट के पुतले का होगा दहन

रावण दहन ठीक 7 बजे होगा। इस बार थादंला के कलाकारों ने रावण का पुतला तैयार किया है, जिसकी ऊंचाई 51 फिट है। पुतला दहन से पूर्व आतिश्बाजी की जाएगी। अंधेरा होने के साथ ही शाम 7 बजे रावण दहन कर दिया जाएगा। दशानन का पुतला लगभग बनकर तैयार हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post