बालिकाओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत करती बालिकाएं
साईं सिर्फ कंट्रक्शन गंधवानी द्वारा आदर्श नवदुर्गा उत्सव के गरबा मंडल को पुरस्कार किया गया
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर मे महा नवमी के दिन गंधवानी नगर मे देर रात गरबे चले नगर में गरबा पंडालों में गरबे देखने के लिए श्रद्धालुओं का काफी संख्या में गरबे देखें एवं आदर्श नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा एवं बालिकाओं ने गरबा प्रस्तुत दी साईं शिव कंट्रकशन द्वारा आदर्श नवदुर्गा उत्सव के गरबा मंडलों को पुरस्कार किया गया गरबा मंडल में उपस्थित रहे थाना प्रभारी नरेश सूर्यवंशी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल सिंह बरनाला विजय पंडित जगदीश मालवीय दिलीप राठौड़ रवी आर्य भारत पवार पिंटू शर्मा संतोष चौहान महेश मालवीय सभी सदस्य गण गरबा मंच पर उपस्थित रहे।