नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - 2 अक्टूबर गांधीजी जयंती के शुभ अवसर पर आज लियो क्लब धामनोद के संयुक्त तत्वधान में नगर पंचायत के समस्त सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिसमें क्षेत्र के विधायक पाचीलाल मेडा एवं प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी लायंस क्लब एंव लियो क्लब की सहभागिता रही कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया क्लब के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्वच्छता शाखा के 135 सफाई कर्मचारियों को उनके सेवा कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया विधायक मेडा ने अपने उद्बोदन में इस कार्यक्रम को बड़ा ही सराहनीय कार्यक्रम बताया कि ऐसा सम्मान मैंने अपने जीवन में नहीं देखा जो आज लियो क्लब और लायंस क्लब ने किया उन्होंने स्वच्छता के बारे में संदेश भी दिया और लियो क्लब और लायंस क्लब के आयोजको को धन्यवाद भी कहा मेड़ा ने बताया कि इस प्रकार आयोजन करके नगर की शोभा बढ़ाई और सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत के समस्त सफाई कर्मी लायंस क्लब के सदस्य व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं नगर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
Tags
dhar-nimad