थांदला से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । दाऊदी बोहरा समाज में फैजुल म्वाईद बुरहानीया भोजन की थाली जोकि समाज जनों के घरों पर पहुंचाया जाता है आज थांदला में दशहरा पर्व के मेले में आए बोहरा समाज के दुकानदारों को भी भोजन थाली की बरकत पहुंचाई गई थांदला आमिल साहब शेख अली हुसैन भाई खेड़ी वाला की अनुमति से कमेटी मेंबरों ने अनुमति लेकर थाली की खिदमत की इस अवसर पर मोहम्मद भाई कल्याणपुरा वाला ,कादर भाई ,असगर भाई ठेकेदार, मुर्तुजा भाई नाथाजी, सुलेमान नाथाजी सहित मेंबर उपस्थित थे
Tags
jhabua