प्राचीन कलिका माता मंदिर में कन्याओ को कराया भोज। kalika mata mandir me kanyaoo ko kraya bhoj


 प्राचीन कलिका माता मंदिर में कन्याओ को कराया भोज। kalika mata mandir me  kanyaoo ko kraya bhoj

पीथमपुर : -नवरात्रि के नवमी के दिन आज पीथमपुर के  प्राचीन एवं प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और माता की महाआरती हुई।   मंदिर के पंडित शैलू गीते ने बताया कि नवरात्रि का आज नवमी का दिन है और छोटी-छोटी कन्याओं का पहले कन्या भोज हुआ एवं उनके चरण पाद को धोया गया इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post