माता के दरबार में भाजपा-कांग्रेस साथ-साथ
थांदला (कादर शेख) - नगर में चारों ओर माता रानी की गरबों की धूम मची हुई है हर कोई माता रानी के गरबो में माता की भक्ति के साथ गरबा में एक से एक प्रस्तुतियां दे रहे हैं थांदला शहर में भी मठ वाले कुए पर माता जी के गरबे खेलते हुए नगर परिषद अध्यक्ष भाई बंटी डामर व कांग्रेश के लक्ष्मण सिंह राठौर अन्य पार्षदों के साथ साथ भाजपा व कांग्रेस एक साथ मिलकर नवरात्रि महोत्सव में हम साथ साथ हैं का माहौल नगर में बताया जिसके चलते भाजपा कांग्रेस साथ साथ दिखाई दी ।
Tags
jhabua