मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - गंधवानी मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने गंधवानी पटवारी संघ में तहसील दार ज्ञापन दिया गया माननीय खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश श्री जीतू पटवारी द्वारा ग्राम रंगवासा जिला इंदौर में आयोजित कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार में साव्रजनिक मंच से मध्य प्रदेश के सभी पटवारियों को रिश्वतखोर कहा गया तथा दिनांक 2 /10 /2019 को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा भी प्रदेश के पटवारियों एवं गिरदावरों पर लाखों रुपए रिश्वत लेने संबंधी बेबुनियाद मनगढ़ंत तथा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश के सभी पटवारियों को मानसिक रूप से कष्ट पहुंचाया है यह है कि उक्त कम में म.प्र. पटवारी संघ प्रांतीय नेतुत्व के आव्हान पर दिनांक. 30/9/2019 को श्रीमान कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री के नाम विरोध स्वरूप ज्ञापन तथा. 30/9/2019 से 2 /10/2019 तक 3 दिन का अवकाश भी लिया जा चुका है किंतु माननीय द्वारा उक्त समयावधि मैं किसी भी प्रकार का द्वारा आत्मा समापन एवं स्वाभिमान की रक्षा तथा वेतन विसंगति दूर करने के उद्देश्य के लिए म.प्र. पटवारी संघ के आव्हान पर दिनांक 3/10/2019 से हड़ताल पर जाने के लिए बाघ्य होना पड़ा है अंत श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी के मान सम्मान एवं स्वाभिमान तथा वेतन विसंगति दूर करने हेतु अभिलेख जमा कराने का कष्ट करें
हड़ताल में संरक्षक शोभाराम राणे नाथू सिंह मंडलोई अध्यक्ष नानूराम चौहान उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र बेनल सचिव रविंद्र भूरिया सह सचिव सुनीता बघेल संघ प्रवक्ता अनिल कुमार पाटीदार कोषाध्यक्ष हीरालाल राठौर संगठन सचिव नैन सिंह चौहान प्रचार मंत्री मुकेश नरवल सभी पटवारी उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad

