श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 9 दिवसीय शाश्वती श्री सिद्धचक्र नवपद ओलीजी आराधना 5 अक्टूबर से
झाबुआ (मनीष कुमट) - जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 9 दिवसीय शाश्वती श्री सिद्ध चक्रजी नवपद ओलीजी की आराधना 5 अक्टूबर से आरंभ होगी। यह आराधना ओसोज सुदी सप्तमी से ओसोज सुदी पूर्णिमा तक 13 अक्टूबर तक चलेगी।
इसके आयोजक श्री जैन श्वेतांबर श्री एवं श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति है। ओलीजी की आराधना परम पूज्य प्रवचन सम्राट, राजस्थान केसरी श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीश्वरजी मसा ‘नवल’ एवं प्रन्यास प्रवर, मालव भूषण, ज्योतिषाचार्य श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ की पावनकारी एवं शुभ निश्रा में होगी। आराधना के लाभार्थी श्रेष्ठीवर्य शंतिलाल, वालचंद, मनोहरलाल बाबेल की स्मृति में बाबेल परिवार है।
Tags
jhabua
