श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 9 दिवसीय शाश्वती श्री सिद्धचक्र नवपद ओलीजी आराधना 5 अक्टूबर से | Shri rishabhdev bavan jinalay main 9 divasiy

श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 9 दिवसीय शाश्वती श्री सिद्धचक्र नवपद ओलीजी आराधना 5 अक्टूबर से

श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 9 दिवसीय शाश्वती श्री सिद्धचक्र नवपद ओलीजी आराधना 5 अक्टूबर से

झाबुआ (मनीष कुमट) - जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 9 दिवसीय शाश्वती श्री सिद्ध चक्रजी नवपद ओलीजी की आराधना 5 अक्टूबर से आरंभ होगी। यह आराधना ओसोज सुदी सप्तमी से ओसोज सुदी पूर्णिमा तक 13 अक्टूबर तक चलेगी। 

इसके आयोजक श्री जैन श्वेतांबर श्री एवं श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति है। ओलीजी की आराधना परम पूज्य प्रवचन सम्राट, राजस्थान केसरी श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीश्वरजी मसा ‘नवल’ एवं प्रन्यास प्रवर, मालव भूषण, ज्योतिषाचार्य श्री जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ की पावनकारी एवं शुभ निश्रा में होगी। आराधना के लाभार्थी श्रेष्ठीवर्य शंतिलाल, वालचंद, मनोहरलाल बाबेल की स्मृति में बाबेल परिवार है। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News