किशोर दा की याद में रोटरी क्लब चंबल के द्वारा गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन | Kishore da ki yaad main rotary club chambal ke dwara gayan pratiyogita

किशोर दा की याद में रोटरी क्लब चंबल के द्वारा गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन
          
किशोर दा की याद में रोटरी क्लब चंबल के द्वारा गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन

मुरैना (संजय दीक्षित) - रोटरी क्लब चंबल पार्श्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर 13 अक्टूबर रविवार को किशोर की याद में एक गायन प्रतियोगिता " बॉयस ऑफ चंबल 2019" का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि  किशोर कुमार पर आधारित गानों पर प्रतियोगिता रखी जाएगी ।जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय गायकार को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतियोगी को बॉयस ऑफ चंबल के खिताब से नवाजा जाएगा। संगीत जगत के निर्णायक मंडल सतीश सिकरवार, प्रदीप सिंह, पीके दास एवं ग्वालियर संगीत विश्वविद्यालय से  एक्सपर्ट बुलाए जाएंगे। निर्णायक मंडल ही दोनों चरणों के गायकार को चुनेंगे और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी करेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य  हमारे क्षेत्र के गायक कलाकारों को एक मंच प्रदान कर उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं का पूरे जिले और प्रदेश तक पहुंचना हैं ।जिससे आने वाले समय मे देश विदेशों में परचम लहरा सकें।यह ऑडिशन 9 और 10 अक्टूबर को स्थानीय वैश्णव कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।इस ऑडिशन के माध्यम से टॉप 15 गायक कलाकारों को चुनकर 15 में से टॉप 3 को चुना जाएगा। सभी गायकर और संगीत प्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि ऑडिशन में सम्मिलित होकर टॉप 15 में अपना स्थान सूचित करें ।इस आयोजन के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। यह पूर्णता निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम की सजावट का पूरा इंतजाम स्ट्रीट रॉकर्ज इवेंट कंपनी के द्वारा किया जाएगा। मीटिंग के अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव आनंद गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, सीताराम गर्ग ,नीरज बांदेल, तेजेंद्र खेड़ा, अजय अग्रवाल,आशु श्रीवास्तव, अनिल शिवहरे, सुनील चावला, गोविंद चाँदील, आकाश  चाँदील, प्रिंस गोयल, गौरव गुप्ता ,अभय परमार, विष्णु अग्रवाल, रवि सिंघल, जलज पाठक, बृजेश गोयल, रविंद्र गौतम, रामू बंसल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News