देवी शक्तियों को जागृत करके देवियों की झांसी का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किया गया | Devi shaktiyo ko jagrat krke deviyo ki jhanki ka ayojan

देवी शक्तियों को जागृत करके देवियों की झांसी का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किया गया

देवी शक्तियों को जागृत करके देवियों की झांसी का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया इस आयोजन के माध्यम से सभी धर्म प्रेमी भाई बहनों को यह संदेश दिया गया कि वर्तमान समय में शिव से शक्ति अर्जित करके आसुरी प्रवृत्तियों का नाश करके देवी शक्तियों को जागृत करके माया रूपी विकारों पर काम क्रोध लोभ मोह अहंकार रावण पर विजय प्राप्त कर सकते हैं और संपूर्ण रीती से अपने जीवन को मर्यादाओं से संपन्न देवी गुणों से संपन्न बन सकते हैं हमारे यहां पर जो राजयोग सिखाया जाता है उससे तन और मन एकाग्र चित्त होकर के इससे हमारे अंदर छुपी हुई शक्तियां जागृत होती है और हम बहुत ही सरल रीती से इन बुराइयों पर अवगुणों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं पांच दिवसीय चैतन्य देवी की झांकी को हजारों दर्शनार्थियों ने दर्शन लाभ लिया और अवगुणों को छोड़ने का संकल्प भी लिया आज नवरात्र के अंतिम दिन हमारे क्षेत्र के विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा भी माताजी के दरबार में उपस्थित होकर के महा आरती की गई और उन्होंने चैतन्य देवी की झांकी का दर्शन लाभ लिया और सभी जनता से अपील की है कि राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से हमारे अंदर अच्छाइयों का विकास कर सकते हैं और यह संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य और समाज उपयोगी कार्य कर रही है हमें यहां पर आकर के जितना हो सके तन मन धन से सहयोगी बनकर के इस संस्था के कार्य प्रणाली को सब तक पहुंचाने  में मददगार बनना चाहिए और इस अवसर पर हमारे नगर के प्रबुद्ध नागरिक और पत्रकार गण कैलाश जी मुकाती वीआईपी, केलाश जी शर्मा , अखिलेश जी जायसवाल , अता मोहम्मद साहब वाहिद मंसूरी साहब आदि और संस्था के मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुंदरी दीदी और राजयोगी गणपत भाई ने चेतन देवी की झांकी का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया चैतन्य देवियां जो कि ब्रह्माकुमारी संस्था में साधना रथ है और उन्होंने साधना करके ऐसा दिव्य स्वरूप बनाया  यह जानकारी  संस्था के  राजयोगी ब्रह्माकुमार  मनोज पाटीदार ने दी ओम शांति ओम शांति।

देवी शक्तियों को जागृत करके देवियों की झांसी का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किया गया

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News