कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर उठायी समस्याएं
आमला (रोहित दुबे)
आमला - इन दिनों नवरात्रि का अंतिम दौर चल रहा है नवमी के भंडारे जगह जगह आयोजित हुए तो वही आमला के कसारी मोहल्ला की मित्रमंडल दुर्गा समिति द्वारा टी वी सीरियल कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आमला की विभिन्न समस्याओं को झांकी के माध्यम से उठाकर सवाल किए गये जो आकर्षण के केंद्र बने है।
हर सवाल में शहर की सड़कें, ट्रेन स्टॉपेज, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदुषित नदियां, एवम शहर की बदहाली से सम्बंधित मुद्दों को सवाल के रूप में उठाया गया हैं।
प्रतिवर्ष मित्रमंडल द्वारा देश मे चल रहे ज्वलंत मुद्दों को लेकर झांकिया तैयार की जाती है जो आकर्षण का केंद्र होती है इस वर्ष आमला शहर के मुख्य मुद्दों की झांकिया तैयार पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गयी है।
झांकी में कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर होस्ट सीट पर भगवान गणेश जी एवम हॉट सीट पर बजरंगबली की प्रतिमा है तो वही एक्सपर्ट के रूप में भगवान विष्णु बिराजमान है।
माँ दुर्गा की प्रतिमा अंतरिक्ष की पृष्ठभूमि में बिराजमान है विभिन्न ग्रह विचरण करते नजर आ रहे है।
Tags
dhar-nimad