.
मां की महाआरती में भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु....
मेघनगर से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
मेघनगर - नगर के ह्रदय स्थल दशहरा मैदान पर भारी संख्या में जन समुदाय गरबा कर मां की भक्ति में डूब रहा है आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ नगर की मातृशक्ति भी यहां पर गरबा कर मां की आराधना कर रही है l हितेश पडियार मित्र मंडल और वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा आयोजित धार्मिक संस्कृति के इस गरबा उत्सव पर्व में सातवें दिन समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन श्री भजन चुन्नू शर्मा श्री राजेंद्र सिंह नायक और उद्योगपति सैयद अख्तर केँ साथ राजबाला मित्र मंडल के , पंकज , पप्पू कटकानी राजेश कसवा गोपी बुंदेला ने पहुँचकर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया उन्होंने आज आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजक हितेश पडियार, नटवर बामनिया, अतुल गर्ग कैलाश पडियार सचिन पांचाल और वंदे मातरम ग्रुप के सभी सदस्यों और सहयोगीयो को श्रेष्ठ गरबा आयोजन करने के लिए बधाई भी दी l उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से वंदे मातरम ग्रुप और हितेश पटेल मित्र मंडल नगर में धार्मिक संस्कृति को संजोने केँ लिए इस आयोजन को कर रहा हैँ....आयोजन में प्रतिवर्ष गुजरात के श्रेष्ठ गायक कलाकारों के साथ गरबा करने वाले दल भी अपनी जोरदार उपस्थिति देते हैं l इस बार भी यहाँ आयोजन में अहमदाबाद और गुजरात के अलग अलग नगरों से आए कलाकारों और आयोजन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की की निरंतर सराहना की जा रही है l प्रतिदिन यहाँ होने वाली मां की महाआरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं l
मां की महाआरती में भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु....
मेघनगर से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
मेघनगर - नगर के ह्रदय स्थल दशहरा मैदान पर भारी संख्या में जन समुदाय गरबा कर मां की भक्ति में डूब रहा है आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ नगर की मातृशक्ति भी यहां पर गरबा कर मां की आराधना कर रही है l हितेश पडियार मित्र मंडल और वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा आयोजित धार्मिक संस्कृति के इस गरबा उत्सव पर्व में सातवें दिन समाजसेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन श्री भजन चुन्नू शर्मा श्री राजेंद्र सिंह नायक और उद्योगपति सैयद अख्तर केँ साथ राजबाला मित्र मंडल के , पंकज , पप्पू कटकानी राजेश कसवा गोपी बुंदेला ने पहुँचकर आयोजकों का उत्साह वर्धन किया उन्होंने आज आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजक हितेश पडियार, नटवर बामनिया, अतुल गर्ग कैलाश पडियार सचिन पांचाल और वंदे मातरम ग्रुप के सभी सदस्यों और सहयोगीयो को श्रेष्ठ गरबा आयोजन करने के लिए बधाई भी दी l उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से वंदे मातरम ग्रुप और हितेश पटेल मित्र मंडल नगर में धार्मिक संस्कृति को संजोने केँ लिए इस आयोजन को कर रहा हैँ....आयोजन में प्रतिवर्ष गुजरात के श्रेष्ठ गायक कलाकारों के साथ गरबा करने वाले दल भी अपनी जोरदार उपस्थिति देते हैं l इस बार भी यहाँ आयोजन में अहमदाबाद और गुजरात के अलग अलग नगरों से आए कलाकारों और आयोजन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की की निरंतर सराहना की जा रही है l प्रतिदिन यहाँ होने वाली मां की महाआरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं l
Tags
jhabua