कपड़ा चोरी का आरोपी अपनी पत्नी व चोरी माल सहित गिरफ्तार | Kapda chori ka aropi apni patni va chori maal sahit giraftar

कपड़ा चोरी का आरोपी अपनी पत्नी व चोरी माल सहित गिरफ्तार

कपड़ा चोरी का आरोपी अपनी पत्नी व चोरी माल सहित गिरफ्तार

अनूपपुर (अरविंद द्विवेदी) - जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 27-5-2019 को प्रकरण के फरियादी साहिल अख्तर पिता मे एज अजीज उम्र 25 वर्ष निवासी बाम्बे ड्रेसेस बिजुरी के द्वारा रिपोर्ट करवाई गई थी कि उनके दुकान के सामने कपड़े की गोदाम व गेट का ताला तोडकर, अज्ञात चोर द्वारा कीमती 60 हजार रुपये के 2 बंडल कपडा चोरी कर लिया गया है। जिस पर अपराध 145/18 धारा 457'380 ताहिंद का मामला कायम किया गया। विवेचक मंगला प्रसाद दुबे की विवेचना के दौरान लगातार प्रयास पता साजी किया जा रहा था। जिस संदेह पर विवेचक मंगला प्रसाद दुबे ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, एसडीओपी कोतमा व नगर निरीक्षक बिजुरी से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपनी टीम के साथ संदेह के आधार पर आरोपी अंकित उर्फ राजू सिंह परमार पिता बिंदेशवरी सिंह, गाँव-सूखा, थाना ब्योहारी, जिला शहडोल हाल मुकाम भालूगुडार(बिजुरी) के द्वारा अपने साथी राजा पिता सरवन गिरी फूल वाला एवं अपनी पत्नी लीला पाव के साथ मिलकर चोरी करना व चोरी के कपड़े में से 2 पेंट 2 साड़ी 1 कंबल एवं 1 साड़ी अपनी पत्नी को पहनने हेतु देना तथा शेष कपडा कीमती 45 हजार 6550 रूपये का घर में छिपा कर रखना बताया। आरोपी गणों के कब्जे से 48650 रुपये का बाम्बे ड्रेसेस बिजुरी दुकान का चोरी गया नया कपडा बरामद किया जाकर आरोपी अंकित सिंह तथा उसकी पत्नी लीला पाव को गिरफ्तार किया व न्यायालय पेश किया गया। साथ ही उसके फरार साथी राजा गिरी की तलाश जारी है, जिसे भी जल्द ही पकड लिया जायेगा। पकड़े गए आरोपियों को पकडने वालों में मंगला प्रसाद दुबे एवं आरक्षक मनोज उपाध्याय ने भूमिका निभाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post