पथ संचलन निकाला गया | Path sanchalan nikala gaya

पथ संचलन निकाला गया

पथ संचलन निकाला गया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - आज चन्द्रशेखर आजाद वस्ती (पटेल मोहल्ला)पीथमपुर और वीर सावरकर वस्ती (जय नगर कालोनी)  पीथमपुर में पथ संचलन निकाला गया। चन्द्रशेखर आजाद वस्ती में नव निर्मित बस स्टैंड महाराणा प्रताप बस स्टैंड से संचलन निकालकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर समापन हुआ । मंच नगर संघचालक  लखन लाल मालवीय  मुख्य वक्ता नगर शारिरीक प्रमुख  हेमंत  उपाध्याय थे ।तत्पश्चात शस्त्र पूजन किया गया 

पथ संचलन निकाला गया

वीर सावरकर वस्ती में मंच पर नगर संघचालक लखन लाल  मालवीय नगर कार्यवाह ईश्वर लाल तिरोले और मुख्य वक्ता धार विभाग समाजिक सदभावना संयोजक चन्द्रकांत  नौवदे रहे । चन्द्रकांत नौवदे के बौद्धिक के बाद गायत्री शक्ति पीठ से  संचलन का प्रचल हुआ जो मुख्य मार्ग से होते हुए शीतला माता मंदिर में समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post