कमलनाथ की सरकार हर क्षेत्र में विफल - शेखावत | Kamalnath ki sarkar har shetr main vifal

कमलनाथ की सरकार हर क्षेत्र में विफल - शेखावत

कमलनाथ की सरकार हर क्षेत्र में विफल - शेखावत

मेघनगर (जियाउलहक क़ादरी) - प्रदेश की  शिवराज सरकार के काबीना मंत्री दर्जा प्राप्त असंगठित कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मजदूर नेता सुल्तान सिंह शेखावत झाबुआ जिले के प्रवास पर है शेखावत कुछ समय के लिए अल्प प्रवास मेघनगर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापति के निवास पर रुक कर स्थानीय पत्रकारों से चर्चा की आपने बताया कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में वि विफल है पिछले 9 से 10 माह में विकास के नाम पर बट्टा बैठ गया है वहीं कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है नगर पालिका नगर परिषद और ग्राम पंचायतों को क्षेत्र में विकास के लिए प्रदेश एवं केंद्र की सरकार की जो राशि मिलना चाहिए वह कहीं नहीं मिल रही अधिकारियों शासकीय कर्मचारी के तबादले के भय से थर थर कांप रहे है इस सरकार के स्थापन के साथ  ही तबादला उद्योग में कांग्रेसियों के लाखों करोड़ों के वारे न्यारे हुए हैं आश्चर्य तो तब होता है जब   दो लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिनका  मानदेय ₹ 7000 शिवराज सरकार देती थी वही ₹4500 केंद्र की सरकार ने दिया था इस भूखी सरकार ने उन महिलाओं के मानदेय से भी 1500 रुपया  काट लिए झाबुआ अलीराजपुर जिले के दो उदाहरण देते हुए श्री शेखावत ने कहां की मेघनगर  जैसा उद्योग में शिवराज सरकार ने जिले का नाम मात्र एक श्रम कल्याण केंद्र प्रारंभ किया था परंतु इस सरकार ने मानदेय पर चलने वाले एकमात्र केंद्र को भी बंद कर दिया है जबकि जिले के औद्योगिक अशासकीय विद्यालय से सालाना श्रम कल्याण मंडल को ₹500000 की आय होती थी जिससे श्रमिक  परिवार के उत्थान के लिए खर्च होने वाली राशि ₹100000 से भी कम सालाना थी परंतु भिखारी सरकार ने रोजगार देने के बजाय लोगों को रोजगार से बेदखल कर रही है ऐसी स्थिति में झाबुआ विधानसभा का यह चुनाव दिलचस्प रहेगा चारों ओर से विफल कमलनाथ और कांतिलाल की या कांग्रेस पूरी तरह पराजित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post