गुजरात गये मजदूरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए 8 दल रवाना
कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम ने दिखाई हरी झण्डी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 21 अक्टूबर 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाश दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु आज जिले से शासकीय सेवको के 8 दल रवाना किये गये। गुजरात जाने वाले दल में प्रत्येक में 4-4 सदस्य है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, एसडीएम श्री अभयसिंह खराडी ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर से प्रातः काल दल के वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने गुजरात राज्य के कलेक्टरो से संपर्क कर जिले से भेजे गये दलो के बारे में जानकारी देते हुए मजदूरों एवं कंपनी संस्थान मालिको से दलों का संपर्क करवाने हेतु आग्रह किया है।
Tags
jhabua