जंगल मे मिला अज्ञात महिला का शव
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के थाना समनापुर क्षेत्र अंतर्गत मुकुटपुर के जंगल में डिंडौरी-समनापुर मुख्य मार्ग के करीब मंगलवार की सुबह लगभग 30 वर्षीय अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव पाया गया। वहीं शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर की सुबह वन कर्मी जंगल की ओर गए थे, जहां जंगल में दुर्गंध आने पर पास जाकर देखा जहां महिला का शव पड़ा था। जिसके बाद घटना की सूचना वनकर्मी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के अस्पताल भेजा। वहीं मृतिका की पहचान अबतक नहीं हो सकी है,मृतिका पीले रंग की साड़ी पहने हुए थी एवं सिर के नजदीक लगभग 10 किलो बजनी पत्थर पाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

