जेएसजी मैत्री के ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईटं में दिखी पारंपरिकता की झलक | JSG metri ke traditional dj garba night

जेएसजी मैत्री के ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईटं में दिखी पारंपरिकता की झलक

जेएसजी मैत्री के ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईटं में दिखी पारंपरिकता की झलक

गुजराती वेशभूषा में सकल जैन समाज के युवक-युवतियों के साथ बच्चों ने भी खेले रंगारंग गरबे

32 अवार्डस प्रदान किए गए

झाबुआ (मनीष कुमट) - जैन सोश्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ द्वारा शारदेय नवरात्रि में ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईट का आयोजन शहर के एम-2 रेस्टोरेंट स्थित शहनाई गार्डन में किया गया। जिसमें गरबों की वास्तविक पारंपरिकता के रंग छलके। गरबों की थीम गुजरात पैटर्न पर रखी गई। जिसमें गुजराती वेशभूषा में सकल जैन समाज के युवक-युवतियों ने संज-सवरकर गरबों में अपनी छटा बिखेरी। करीब 2 घंटे तक सत्त शहनाई गार्डन में गरबों का शानदार रंग जमा रहा। गरबों के दौरान कुछ कपलस ने हेलमेट अनिवार्यता, कपड़े की पाॅलिथीन का उपयोग तथा स्वच्छता संबंधी संदेश भी दिया। गरबों के आयोजन के बाद विजेताओं को अवार्डस प्रदान किए गए। 

जानकारी देते हुए जेएसजी मैत्री के युवा अध्यक्ष जय भंडारी एवं सचिव मनीष कांठेड़ ने बताया कि शहनाई गार्डन में शाम 7.30 बजे से गरबों का आयोजन रखा गया। टेªडिशनल डीजे गरबा नाईट में विशेष आकर्षण में इंदौर से स्पेशल डीजे रेपर एवं गरबा नृत्य की स्पेशल टीम रहीं। आयोजन स्थल पर सेल्फी कार्नर बनाया गया। जहां खड़े होकर गरबा डेªस में स्टाइलिश सेल्फी गरबा प्रेमियों ने ली। गरबा देखने के लिए भव्य एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था रखी गई एवं आकर्षक लाईट इफेक्ट्स ने पूर गार्डन को रंग-बिरंगी रोशनी से चकाचैंध किया। 

कपल ने खेले गरबे, बच्चों ने भी सुदर एवं आकर्षक वेशभूषा में किया आकर्षित

प्रतिभोगियों का शाम 7.30 से 8.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर उन्हें नंबर टेग प्रदान किए गए। शुभारंभ अतिथियों में जेएसजी मैत्री के झोन कोर्डिनेटर नीरज गादिया, फाउंडर मैत्री मनोज बाबेल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश रूनवाल एवं संजय गांधी के साथ जैन सोश्यल ग्रुप मेन के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश कोठारी एवं सचिव उत्तमचंद जैन द्वारा किया गया। ट्रेडिशनल डीजे गरबा नाईट में जजेस (निर्णायक) के रूप में स्नेहा नायडू, प्रिया शर्मा, मंनजीत कोर एवं मयंक बोरासी उपस्थित थे। गरबा खेलने का जहंां बड़ी संख्या में प्रतिभागियों, जिसमें विशेषकर जैन समाज के युवक-युवतियों ने कपल में खेलने का आनंद लेने के साथ बच्चों ने भी सुंदर एवं आकर्षक वेशभूषा पहनकर गरबे खेले एवं उपस्थित दर्शकांे जेएसजी मैत्री के पदाधिकारियों तथा समाजजनों को भरपूर आनंदित किया। 

यह रहे विजेता 

प्रतियोगिता में बेस्ट ड्रेस कपल में विजेता विशाल-शर्मिला कोठारी एवं अंकुर-निशा भंडारी, बेस्ट डांस कपल में र्हािर्दक-राजूल कोठारी, रौनक-नेहा घोडावत, नयन-खुशाली जैन, बेस्ट डांस मेल में पलाॅश प्रधान, संजय कटकानी एवं शालिन धारीवाल, बेस्ट डांस फिमेल में नीकिता जैन, मोनिका जैन एवं सलोनी जैन, बेस्ट ड्रेस मेल में वैभव कोठारी एवं भूवित गांधी, बेस्ट ड्रेस फिमेल में सोनाली एवं शैलू बाबेल, बेस्ट डांस वीथ प्राब्स नितेश-मोनिका कोठारी, बेस्ट न्यू फेशन आॅफ इवनिंग में शुभम-हर्षिता कोठारी, बेचलर्स आॅफ इवनिंग में स्वरा कोठारी एवं पलक जैन, पाॅवर पैक परफारमेंस में प्रयास-सुहानी बाबेल, इसी प्रकार चिल्ड्रन में प्रिंस आॅफ इवनिंग विभोर, अर्हम, रिद्धम, सभ्य, ग्रंथ, प्रीसेंश आॅफ इवनिंग में यक्षा, वैनवी, कायान्शी, रायना (रूद्रा), आनवी को शील्ड प्रदान की गई। कुल 32 अवार्डस प्रदान किए गए। अंत में आभार जेएसजी मैत्री अध्यक्ष जय भंडारी एवं सचिव मनीष कांठेड़ ने माना।

Post a Comment

0 Comments