मोहनखेडा जा रहे जैन परिवार के साथ माछलिया घाट पर हुई लूट, नगदी, मोबाईल एवं सोने के आभूषण लेकर हुए फरार | Mohankheda ja rhe jain parivar je sath machliya ghat pr loot

मोहनखेडा जा रहे जैन परिवार के साथ माछलिया घाट पर हुई लूट, नगदी, मोबाईल एवं सोने के आभूषण लेकर हुए फरार

मोहनखेडा जा रहे जैन परिवार के साथ माछलिया घाट पर हुई लूट, नगदी, मोबाईल एवं सोने के आभूषण लेकर हुए फरार

झाबुआ (मनीष कुमट) -  जिले के मेघनगर से मोहनखेड़ा तीर्थ जा रहे एक जैन परिवार के साथ बीते दिनां लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने चलती गाड़ी में से महिलाओं को नीचे उतारकर बाद उनके साथ मारपीट कर नगदी, मोबाईल एवं सोने के आभूषण छीनकर फरार हो गए।

बीती 5 अक्टूबर को अलसुबह 5 बजे की यह घटना है। टवेरा में मेघनगर से नरेशचंद राठौर निवासी पालघर, अशोक लालचंद, प्रवीण सदानी एवं कुशाल जैन निवासीगण भिवंडी तथा दिलीप जैन निवासी घाटकोपर के साथ रमिला महेन्द्र पोरवाल मुंबई एवं शशिकला जैन निवासी भिवंड़ी अिद मोहनखेड़ा तीर्थ के लिए जा रहे थे। तभी कालीदेवी के आगे आने वाले माछलिया घाट पर वाहन की रफतार धीमी होने पर चलते वाहन में से अज्ञात बदमाशों ने महिलाओं के हाथ पकड़कर वाहन का दरवाजा खुलवाकर उन्हें नीचे उतार कर मारपीट की। जिसमें दोनो महिलाओं को चोटे आई। 

कुल 50 हजार की लूट की

बाद जैन परिवार से एक मोबाईल, 1 सोने का कड़ा एवं करीब 10 हजार रू. नगदी, इस प्रकार कुल 50 हजार की लूट कर बदमाश फरार हो गए। भय एवं पुलिस कार्रवाई की दौड़-भाग से बचने हेतु परिवारजनों ने इसकी रिपोर्ट माछलिया पुलिस चौकी पर दर्ज नहीं करवाई। मोहनखे़ड़ा तीर्थ पहुचकर परिवारजनों ने घटना की सूचना दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post